राजस्थान में पाकिस्तान से आए हिंदू परिवारों के घरों पर चला बुलडोजर, 150 लोग सड़कों पर रहने को मजबूर
जैसलमेर/वेबडेस्क। राजस्थान के जैसलमेर जिले में पाकिस्तान से आए हिंदुओं के आशियानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। बच्चों समेत 150 लोग बेघर हो गए। जिला कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद ये कार्रवाई की गई। उनके अनुसार विस्थापित ये हिंदू परिवार सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रह रहे थे। जिसके कारण तालाब के पानी की आवक रुक गई थी।
दरअसल, जैसलमेर से 4 किलोमीटर दूर अमर सागर ग्राम पंचायत क्षेत्र में धार्मिक उत्पीड़न से परेशान होकर आए हिंदू परिवार यूआईटी की जमीन पर कच्चे घर बनाकर रह रहे थे। यहां करीब 30 मकान बने थे। जिसमें करीब 150 लोग रह रहे थे। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने आदेश देकर सभी मकानों को तुड़वा दिया। इस दौरान हिंदू महिलाएं प्रशासन के बुलडोजरों के सामने रोती नजर आई। पुरुषों ने भी रोकने की कोशिशें की लेकिन प्रशासन ने एक ना सुनी और एक-एक कर सभी घर तोड़ दिए। प्रशासन का कहना है कि इन परिवारों ने करोडो रूपए की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इसीलिए खाली कराया गया है।
यूआईटी ने लिखा पत्र -
बताया जा रहा है कि यूआईटी ने प्रशासन को पत्र लिखकर अपनी जमीन खाली कराने के लिए पत्र लिखा था। जिसके बाद पहले नोटिस जारी किए गए थे। उसके बाद आज कार्रवाई कर सभी मकान तोड़ दिए गए।