Jaipur Fire Accident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण आग में जलकर अब तक 7 की मौत, 12 लोगों की हालत गंभीर

जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण आग में जलकर अब तक 7 की मौत, 12 लोगों की हालत गंभीर
X

Jaipur Fire Accident

Jaipur Fire Accident : राजस्थान। शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक ट्रक ने केमिकल से भरे टैंकर को टक्कर मार दी थी। इसके बाद यहां पेट्रोल पंप भी आग की चपेट में आ गया जिसके बाद आग लग गई। इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, 37 लोग घायल हो गए हैं। इन घायलों में से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 6.45 बजे आग लगी थी। वाहन में विस्फोट के बाद टैंकर में मौजूद केमिकल फैल गया। आग की चपेट में 20 से अधिक वाहन और हाईवे पर स्थित एक पाइप फैक्ट्री भी आ गई। पुलिस ने बताया कि विस्फोट और आग के कारण हाईवे को बंद कर दिया गया है।

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने कहा, "हमारे गंभीर बर्न वार्ड में करीब 5 बेड बचे हैं। हमने 40 बेड का एक और वार्ड तैयार कर लिया है...पुलिस और प्रशासन की टीम वहां सक्रिय है। घायलों को एसएमएस अस्पताल लाने के लिए यातायात गलियारा पूरी तरह से खोल दिया गया है...पुलिस और प्रशासन के अनुसार, अधिकतम लोग पहले ही अस्पताल पहुंच चुके हैं...एलपीजी कंटेनर में विस्फोट बहुत बड़ा था।

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि, "यह एक दुखद घटना है। हम लोगों की मौत से दुखी हैं। एसएमएस अस्पताल में करीब 39 लोग भर्ती हैं। मुख्यमंत्री ने अस्पताल का दौरा किया है...मैं यहां घटनास्थल का जायजा लेने आया हूं।"

Tags

Next Story