PFI पर NIA की बड़ी कार्रवाई, राजस्थान में कई ठिकानों पर मारे छापे, संदिग्ध गिरफ्तार

PFI पर NIA की बड़ी कार्रवाई, राजस्थान में कई ठिकानों पर मारे छापे, संदिग्ध गिरफ्तार
X
टेरर फंडिंग केस में हुई कार्रवाई

जयपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कई सदस्यों के राजस्थान स्थित ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की। इस दौरान एनआईए ने पीएफआई के कई सदस्यों को पकड़ा है।

एनआईए की टीम ने जयपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर और कोटा में एकसाथ कार्रवाई शुरू की। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर एनआईए ने अभी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। सूत्रों ने बताया कि कोटा में तीन और जयपुर, सवाईमाधोपुर, बूंदी एवं भीलवाड़ा में एक-एक पीएफआई सदस्य के ठिकाने पर कार्रवाई की गई।

राजस्थान में पहले की गई रेड में बारां के रहने वाले आरोपित सादिक सर्राफ पुत्र समर निवासी और मोहम्मद आसिफ पुत्र अशफाक मिर्जा को पकड़ा गया था। तब पूछताछ में सामने आया कि दोनों पीएफआई के पदाधिकारियों, मेंबर्स और कैडर के साथ पीएफआई के कोटा जिले में गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं। एनआईए ने 19 सितंबर 2022 को मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद एनआईए की ओर से पीएफआई पदाधिकारियों के संदिग्ध आवासीय और व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी की गई। उस समय तलाशी में डिजिटल डिवाइस, एयर गन, धारदार हथियार और आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट जब्त किए गए थे। उसी कड़ी में जांच जारी है।

Tags

Next Story