राजस्थान में 32 दिन के सियासी घमासान के बाद शुरू हुआ विधानसभा सत्र

राजस्थान में 32 दिन के सियासी घमासान के बाद शुरू हुआ विधानसभा सत्र
X
शोकाभिव्यक्ति प्रस्ताव के बाद स्थगित

जयपुर।राजस्थान में बगावत थमने के बाद 15वीं विधानसभा का 5वां सत्र शुक्रवार को 11 बजे शुरू हुआ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने शोकाभिव्यक्ति प्रस्ताव रखा। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राजधानी जयपुर में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कई विधायक समय पर विधानसभा नहीं पहुंच पाए।

विधानसभा में मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन, मिजोरम-मणिपुर और झारखंड के पूर्व राज्यपाल वेद मारवाह, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटील निलांगेकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधानसभा के पूर्व सदस्य भंवरलाल शर्मा, बजरंग लाल शर्मा, हनुमान सहाय व्यास को भी सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके अलावा लद्दाख के गलवान सेक्टर में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के लिए मौन भी रखा गया।

Tags

Next Story