Rajgarh News: एंबुलेंस का ऑक्सीजन खत्म होने से 3 साल की बच्ची की मौत, गुना से भोपाल किया था रेफर

एंबुलेंस का ऑक्सीजन खत्म होने से 3 साल की बच्ची की मौत, गुना से भोपाल किया था रेफर
X

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक तीन साल की बच्ची की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, तीन साल बच्ची हर्षिता को गुना से भोपाल रेफर किया था। इस दौरान बीच रास्ते में एम्बुलेंस का ऑक्सीजन ख़त्म हो गया। इससे बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची के परिवार ने जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, मृतक हर्षिता कुशवाह ग्राम पटना थाना धरनावदा जिला गुना की निवासी थी। हर्षिता को जिला चिकित्सालय गुना में भर्ती किया था, जहां हालत गंभीर होने पर शुक्रवार सुबह भोपाल रेफर किया गया था।

बच्ची के पिता ने बताया कि, हर्षिता को गुना जिला अस्पताल से भोपाल के लिए रेफर किया गया था। एम्बुलेंस से हर्षिता को लेकर जा रहे थे, तभी राजगढ़ के 5 किलोमीटर पहले ऑक्सीजन खत्म हो गया। इसके बाद दूसरा सिलिंडर लगाया गया, लेकिन उसमे भी ऑक्सीजन खत्म हो गई थी। इसके चलते हर्षिता की मौत हो गई।

मृतक बच्ची के परिजनों का आरोप है कि गुना अस्पताल में डॉक्टर ले लेकर नर्स तक किसी ने हमारी नहीं सुनी और हमें भोपाल के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि रात में गुना अस्पताल भी स्टाफ सो रहा था।

इधर एम्बुलेंस का ड्राइवर ब्यावरा अस्पताल में बच्ची के परिजनों को बाहर उतारक थैला फेंककर फरार हो गया। मृतक बच्ची के दादा ने आरोप लगाते हुए गुना अस्पताल के डॉक्टर स्टाफ सहित लापरवाह एम्बुलेंस चालक कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।


Tags

Next Story