Threatening Mail: भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की मिली धमकी, रूसी भाषा में ऑफिसियल वेबसाइट पर आया मेल
Threatening Mail To RBI
Threatening Mail To RBI : मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक को शुक्रवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला। इसमें आरबीआई के मुंबई कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी रूसी भाषा में दी गई। बताया जा रहा है कि, धमकी भरा मेल आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल के बारे में जानकारी मिलने पर मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मुंबई पुलिस जोन 1 डीसीपी ने बताया कि, आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल आया। ईमेल रूसी भाषा में किया गया। इसमें बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। माता रमाबाई मार्ग (एमआरए मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
बीते नवंबर में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ग्राहक सेवा विभाग (Customer Care Department) को एक धमकी भरा कॉल प्राप्त हुआ था। यह कॉल सुबह करीब 10 बजे रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर किया गया था। फोन पर एक शख्स ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का सीईओ बताते हुए धमकी दी। उसने यह कहते हुए कॉल काट दी कि "पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है"।
गौरतलब है कि आज दिल्ली के 16 स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली है, लेकिन इस बार धमकी ई-मेल (Email) के जरिए दी गई थी। ई-मेल में स्कूलों को विस्फोटकों से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) इस धमकी के मामले की जांच में जुटी हुई है और हर पहलू पर गौर किया जा रहा है।