Holi 2025: होली पर टूटा रिकार्ड, पिछले साल से 15 फीसदी ज्यादा हुआ कारोबार

Holi 2025 : रायपुर, स्वदेश। रंगों का त्योहार होली की खुमारी गुरुवार को शहर के विभिन्न बाजारों में छाई रही। मालवीय रोड, गोलबाजार से लेकर कटोरातालाब, टिकरापारा, संतोषीनगर सहित विभिन्न बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही। रंग-गुलाल व पिचकारियों के साथ ही होली पर आए विशेष रूप से विग, मुखौटे, टोपी की भी जमकर बिक्री हुई।
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष पर होली में खरीदारी का रिकार्ड टूट गया है, प्रदेश भर में लगभग तीन हजार कारोबार का कारोबार हुआ है। होली के उत्पाद के साथ ही पूजा सामग्री, मिष्ठानों की बिक्री के साथ ही होली उत्सव के लिए डीजे के भी खूब आर्डर रहे।
पिछले वर्षों के ही समान इस वर्ष भी बाजार ने चाइनीज पिचकारियों को ना कह दिया और केवल देशी कंपनियों के ही पिचकारियों की बिक्री हुई। पिछले वर्ष की तुलना में इनकी कीमतों में कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा। इस वर्ष टैंक वाले पिचकारियों की मांग ज्यादा रही।
कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि होली के साथ ही बाजार की रफ्तार भी काफी तेज हो गई। देशभर के साथ ही प्रदेश के बाजारों में भी होली की धूम रही। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 15 प्रतिशत कारोबार ज्यादा अनुमानित है।
गुलाब जामुन, कलाकंद के साथ घेवर की रही सबसे ज्यादा मांग
होटलों में गुलाब जामुन के साथ ही काजू-कतली, कलाकंद, पेड़ा व घेवर की जबरदस्त मांग रही। होटल कारोबारियों का कहना है कि घेवर के लिए तो पहले से ही आर्डर कर दिए गए थे। मिष्ठानों की कीमतों में 10 फीसद तक की बढो़तरी रही। काजू-कतली की कीमतें 1250 रुपये प्रति किलो तक रही। वहीं अंजीर की मिठाइयां भी 800 रुपये किलो बिकी।
सब्जी बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी
होली के चलते रविवार तक बाजार बंद रहने के कारण गुरुवार को शास्त्री बाजार, गोलबाजार, आमापारा, संतोषी नगर, टिकरापारा सहित विभिन्न सब्जी बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही। कारोबारियों का कहना है कि सब्जियों की रिकार्ड बिक्री हुई, इसके चलते बुधवार तक सस्ते चल रहे सब्जियों की कीमतों में भी गुरुवार को थोड़ी तेजी आई। हालांकि टमाटर की कीमतें अभी भी सस्ती बनी हुई है। थोक सब्जी व्यावसायी संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी का कहना है कि बाजार में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही।