CG Paddy Procurement: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का रिकॉर्ड टूटा, अब तक 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
Chhattisgarh Paddy Procurement
Chhattisgarh Paddy Procurement : रायपुर। छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी (Paddy Procurement) का सिलसिला निरंतर जारी है और इस बार पिछले साल का रिकॉर्ड (Previous Year Record) टूट गया है। पिछले साल 144.92 लाख मीट्रिक टन (Metric Ton) धान की खरीदी की गई थी, लेकिन इस वर्ष अब तक की धान खरीदी का आंकड़ा 145 लाख मीट्रिक टन को पार कर चुका है।
धान खरीदी और भुगतान
खाद्य विभाग (Food Department) के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 25 लाख 13 हजार किसानों ने अब तक धान बेचा है और किसानों को भुगतान के तहत 29 हजार 599 करोड़ रुपये की राशि बैंकों के माध्यम से जारी की गई है।
कस्टम मीलिंग और धान उठाव
धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मीलिंग (Custom Milling) के लिए भी तेजी से धान का उठाव किया जा रहा है। 110 लाख मीट्रिक टन धान उठाने के लिए डीओ (DO) और टीओ (TO) जारी किए जा चुके हैं। अब तक 87 लाख मीट्रिक टन (87 Lakh Metric Ton) से अधिक धान का उठाव किया जा चुका है।
धान खरीदी की अंतिम तिथि
धान खरीदी का कार्य 31 जनवरी 2025 (31st January 2025) तक जारी रहेगा।
किसानों के लिए टोकन व्यवस्था
प्रदेश के समस्त पंजीकृत कृषकों (Registered Farmers) के लिए खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 (Kharif Marketing Year 2024-25) के लिए टोकन सुविधा (Token Facility) ऑनलाइन ऐप (Token Tunhar Haath) एवं उपार्जन केंद्रों (Procurement Centers) पर 25 जनवरी 2025 तक उपलब्ध कराई गई है। किसान अपनी सुविधानुसार तिथि का चयन कर धान विक्रय (Paddy Sale) कर सकते हैं।
पंजीकरण और अनुमानित खरीदी
इस वर्ष 27.78 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है, जिसमें 1.59 लाख नए किसान शामिल हैं। सरकार द्वारा 2739 उपार्जन केंद्रों (Procurement Centers) के माध्यम से इस वर्ष 160 लाख मीट्रिक टन (160 Lakh Metric Ton) धान की खरीदी का अनुमान है।
समर्थन मूल्य पर खरीदी
राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य (Support Price) के तहत 24 जनवरी 2025 को 30,762 किसानों (30,762 Farmers) से 1.41 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसके लिए 58,997 टोकन जारी किए गए थे।