16 October Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा का क्या है शुभ मुहूर्त, जानिए इसका धार्मिक महत्व
16 October Sharad Purnima 2024: भारत में ज्यादातर त्यौहार दो दिन मनाया जाना लगा है l इसी तरह इस बार शरद पूर्णिमा को लेकर दो तारीख बताया जा रहा है l कुछ लोग इसे 16 अक्टूबर को बता रहे है वहीं कुछ इसे 17 अक्टूबर को बता रहे हैं l लेकिन जानिए हिन्दू पंचांग के अनुसार कब है शरद पूर्णिमा l
कब है शरद पूर्णिमा
प्रत्येक वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के अगले दिन शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। इस त्यौहार के बाद से ही कार्तिक माह की शुरुआत होती है। इस दिन विशेष कार्य में सिद्धि प्राप्ति के लिए साधक भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रखते हैं। साथ ही अमोघ फल की प्राप्ति के लिए भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं। अगर हम हिन्दू पंचांग के अनुसार से देखें तो आश्विन माह के पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 16 अक्टूबर को रात्रि 08 बजकर 40 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 17 अक्टूबर को शाम को 04 बजकर 55 मिनट पर होगा। ऐसे में शरद पूर्णिमा का पर्व 16 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
क्या है इसका धार्मिक महत्व
शरद पूर्णिमा के त्यौहार को सनातन धर्म में बहुत ही महत्त्वपूर्ण माना जाता है l इस त्यौहार को कोजागरी पूर्णिमा, कौमुदी व्रत के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी समुद्र मंथन के दौरान अवतरित हुईं थीं। इसी वजह से शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विधिपूर्वक मां लक्ष्मी और जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और व्रत करने का विधान है।