आज होगी गज लक्ष्मी की पूजा
ग्वालियर। पितृ पक्ष के इस समय में लोगोंं द्वारा अपने-अपने पितरों को याद कर ब्राह्मणों को भोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में 6 अक्टूबर शुक्रवार को गज लक्ष्मी जी की पूजा की जाएगी। ज्योतिषाचार्य डॉ. सतीश सोनी के अनुसार शुक्रवार को गज लक्ष्मी व्रत किया जाएगा। यह व्रत श्राद्ध पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है। इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग, आडल योग के साथ आद्रा नक्षत्र के उपरांत पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। इस दिन मिट्टी के हाथी पर बैठी माता लक्ष्मी की पूजा की जाएगी, जो की दीपावली पूजन से अधिक महत्व रखती है। वैसे तो पितृपक्ष में 16 दिन कड़वे माने जाते हैं लेकिन इन 16 कड़वे दिनों में अष्टमी तिथि को विशेष रूप से शुभ माना गया है। क्योंकि श्राद्ध पक्ष में आने वाली अष्टमी को लक्ष्मी जी का वरदान है। इसलिए इस दिन कोई भी शुभ काम किया जा सकता है। कहा जाता है कि इस दिन खरीदा गया सोना आठ गुना बढ़ता है।