हनुमान जयंती पर सालों बाद बन रहा है खास संयोग, जानिए तारीख और पूजन मुहूर्त ?
X
By - स्वदेश डेस्क |17 April 2024 7:13 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। रामभक्त हनुमान का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है। यही कारण है कि देश भर में हनुमान जयंती का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। मान्यता है की इस दिन भगवान हनुमान जी का पूजन करने से विशेष पुण्य मिलता है।
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल को है। पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा 23 अप्रैल 2024 को सुबह 03.25 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 24 अप्रैल 2024 को सुबह 05.18 मिनट पर इसका समापन होगा।
हनुमान जन्मोत्सव एवं पूजा मुहूर्त -
- हनुमान पूजा का समय (सुबह) - सुबह 09.03 - दोपहर 01.58
- पूजा का समय (रात) - रात 08.14 - रात 09.35
खास संयोग -
इस बार मंगलवार के दिन हनुमान जयंती पड़ने से खास संयोग बन रहा है।माना जाता है कि हनुमान जयंती अगर सप्ताह में मंगलवार के दिन पड़ती है तो इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है क्योंकि हनुमान जी मंगलवार के दिन ही जन्में थे।
Next Story