पापमोचनी एकादशी क्या है लाभ, जानिए

पापमोचनी एकादशी क्या है लाभ, जानिए
X

नई दिल्ली। सुवर्ण की चोरी, सुरापान तथा गुरुपत्नीगमन करनेवाले महापापी भी इस पुण्यमयी पापमोचनी एकादशी का व्रत करने से पापमुक्त हो जाते हैं। मेधावी ऋषि ने इसका व्रत करके अपनी खोयी हुई तपस्या पुनः प्राप्त की थी ।

पापमोचनी एकादशी व्रत के लाभ

-एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।

-जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।

-जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।

-एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।

-धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।

-कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।

-परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है। पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है। एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है। एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।

Tags

Next Story