सूर्य ग्रहण कल, 559 साल बाद बन रहे संयोग से इन राशियों पर होगा असर

सूर्य ग्रहण कल, 559 साल बाद बन रहे संयोग से इन राशियों पर होगा असर
X

ग्वालियर/वेब डेस्क। ज्योतिषाचार्य एच.सी. जैन के अनुसार वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसम्बर को होगा। इस ग्रहण में सूर्य 90 प्रतिशत तक ग्रसित होगा, 559 साल बाद बन रहे ऐसे संयोग से उन स्थानों पर अंधेरा नजर आएगा और आकाश में काली पट्टी चलती नजर आएगी। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि ग्वालियर में सुबह 08.15 से 11.01 बजे तक का ग्रहण होगा। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 22 दिसम्बर को वर्ष का सबसे छोटा दिन होगा।

ग्रहण में बरतें सावधानियां -

जिन राशि वालों को ग्रहण हानि करता है, उन्हें इस समय बाहर घूमने में सावधानी रखना चाहिए। भगवान का भजन और गुरू मंत्र का जाप करना चाहिए।

ग्रहण से होने वाले प्रभाव -

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि ग्रहण का होना देश-दुनिया के लिए अच्छा नहीं है। ग्रहण के प्रभाव से शीत लहर, पाला और ओला पड़ सकता है। इससे फसलों को हानि भी हो सकती है।

राशियों पर असर ग्रहण के होने से -

- मेष राशि को हानि,

- वृषभ को भी हानि,

- मिथुन को स्त्री पीडा,

- कर्क को सुख,

- सिंह को चिंता,

- कन्या को पीड़ा,

- तुला को धन लाभ,

- वृश्चिक को धन हानि,

- धनु को विशेष कष्ट,

- मकर को हानि,

- कुंभ को धन लाभ एवं

- मीन को सुख होगा।

Next Story