Home > धर्म > सर्वार्थ और अमृत सिद्धि योग में मनेगी भगवान महावीर की जयंती

सर्वार्थ और अमृत सिद्धि योग में मनेगी भगवान महावीर की जयंती

भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति द्वारा आयोजित आदि-वीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत रविवार को सुबह प्रभातफेरी एवं रथयात्रा निकाली जाएगी

सर्वार्थ और अमृत सिद्धि योग में मनेगी भगवान महावीर की जयंती
X

ग्वालियर.। भगवान महावीर जी का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि में हुआ था। ज्योतिषाचार्य डॉ. हुकुमचंद जैन ने बताया कि इस बार 21 अप्रैल रविवार को महावीर जयंती सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग में मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि राजा के घर जन्म लेकर भी और उनकी पत्रिका में राज योग, रुचक योग, हंस योग, शशयोग, पंचमहापुरुष योग, राजराजेश्वर योग जैसे अनेक राज योग होने के बाद भी वैराग्य योग ने उन्हें राज्य नहीं करने दिया और वे राज पाट सब छोडक़र मात्र 30 वर्षों की आयु में ही शाल वृक्ष के नीचे दीक्षा लेकर 12 वर्षों तक घोर तप किया। उसी वृक्ष के नीचे 12 वर्ष बाद वैशाख शुक्ल दशमी के दिन मात्र 42 वर्ष में ही उन्हें ज्ञान प्राप्ति हो गई थी।बाद में उन्होंने 30 वर्षो तक भ्रमण करते हुए धर्म उपदेश दिए। उनके उपदेश के समय चारो तरफ शांति ही शांति थी। गाय और शेर भी एक घाट पर पानी पीते थे। विश्व में शांति के लिए आज भी भगवान महावीर के जियो और जीने दो की जरूरत है।

भगवान महावीर जन्म कल्याणक आज, प्रभातफेरी व रथयात्रा निकलेगी:-

अखिल जैन समाज, ग्वालियर भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति द्वारा आयोजित आदि-वीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत रविवार को सुबह प्रभातफेरी एवं रथयात्रा निकाली जाएगी। समिति के प्रवक्ता संजीव पारख एवं डीके जैन ने बताया कि 21 अप्रैल रविवार को तीर्र्थंकर महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर समिति द्वारा भगवान महावीर के जिनबिम्ब को रजत रथ पर विराजमान कर श्री दिगंबर जैन वरैया पंचायती बड़ा मन्दिर मामा का बाजार से प्रात: 7 बजे प्रभातफेरी व रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा माधौगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, पारख जी का बाड़ा, दौलतगंज, तेरापंथ भवन, हुजरात, नया बाजार होते हुए महावीर भवन कंपू पहुंचेगी, जहां महेश जैन (गुरु) परिवार द्वारा ध्वजारोहण, सोहनलाल, मनोज जैन (जैन कॉलेज) परिवार द्वारा महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन डॉ. नितिन जैन परिवार द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह होंगे। समिति के अध्यक्ष बसंत जैन ने बताया कि इस बार प्रभातफेरी एवं रथयात्रा का मुख्य आकर्षण रजत रथ को जैन धर्म के सभी पन्थ के श्रावकों द्वारा हाथ से खींचना, डांडिया नृत्य एवं महाराष्ट्रीयन ढोल पार्टी होगी।

Updated : 21 April 2024 6:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top