MP NEWS: सीधी में धर्म परिवर्तन का खेल, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग; हिंदू संगठन ने उठाए सवाल
Religious Conversion in Sidhi : सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक चौंकाने वाला धर्म परिवर्तन मामला सामने आया है। यहां एक घर में जहां "ओम नमः शिवाय" लिखा हुआ था। वहीं उसी घर में धर्मांतरण का बड़ा खेल चल रहा था। आरोप है कि इस घर में करीब दो दर्जन से अधिक महिलाएं और अन्य लोग इकट्ठा हो रहे थे, जिनसे धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। पुलिस ने मौके से धर्म परिवर्तन से जुड़ी कई किताबें भी बरामद की हैं, जो क्रिश्चियन धर्म से संबंधित थीं।
सीधी जिले के मयापुर हायर सेकेंडरी स्कूल के पास स्थित आदिवासी बस्ती से इस घटना का खुलासा हुआ है। आरोप है कि बाबूलाल जायसवाल नामक व्यक्ति धर्म परिवर्तन को लेकर लोगों को प्रोत्साहित कर रहा था और उसे आदिवासी और पिछड़ी जाति के लोगों को हिंदू धर्म से क्रिश्चियन धर्म में बदलने का आरोप है। यह घटना बहरी थाना क्षेत्र के मायापुर गांव की है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस को वहां से क्रिश्चियन धर्म से संबंधित किताबें मिलीं, जिन्हें धर्म परिवर्तन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। आरोप है कि बाबूलाल जायसवाल धर्म परिवर्तन के मुख्य सरगना के रूप में काम कर रहा था। पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस घटना ने इलाके में बड़ा बवाल मचा दिया है। हिंदू संगठनों ने इस पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है और आरोप लगाया है कि सीधी जिले में लगातार धर्म परिवर्तन की घटनाएं हो रही हैं। इन घटनाओं में आरोप है कि धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को प्रलोभन दिए जाते हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।