MP Politics: मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन बवाल जारी, मंच से हटाई नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी

मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन बवाल जारी
X

मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन बवाल जारी

MP Politics : भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन भी बवाल जारी है। एमपी कांग्रेस के कार्यालय में हो रही बैठक में मंच से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी ही हटा दी गई है। मंच पर पहले नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी लगाई गई थी लेकिन बाद में इस कुर्सी को हटाकर बाहर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नाम का पर्चा भी फाड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल नहीं हुए।

जानकारी के अनुसार, भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में आज वर्किंग कमिटी की बैठक का दूसरा दिन है। आज भी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मीटिंग से नदारद रहे। बताया जा रहा है कि, आज भी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ समेत कई नेता मीटिंग में शामिल नहीं हुए। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के निर्देश पर मंच से नेताओं के लिए लगाईं गई कुर्सियां हटवा दी। वहीं नेता प्रतिपक्ष के नाम की स्लिप फाड़ दी गई।

जीतू पटवारी की आंखे हुई नम

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बीते दिन गुरूवार को जानकारी दी कि, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया है कि, वे आगे की रणनीति बनाने में उनका सहयोग करें। जीतू पटवारी ने यहां तक कह दिया कि, यह उनकी अकेले की कांग्रेस नहीं है। जीतू पटवारी की यह कहते हुए आंखें भर आई थी कि, 'बड़े नेताओं का हाथ मेरे सिर पर होना चाहिए...अगर ऐसा नहीं होगा तो मैं कैसे काम कर पाऊंगा।'

इस मामले में भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, पटवारी जी के ख़िलाफ़ नेताओ का खुला विद्रोह...बैठक की हालत देखकर पटवारी जी का "इमोशनल ड्रामा" एक रणनीति के तहत कुछ नेताओ ने कराया...आँखो में आँसू लाकर बड़े नेताओ से सहयोग माँगा।

ये नेता रहे नदारद

बता दें कि, मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की पहले दिन 21 नवंबर की बैठक में 25 में से 16 नेता गैरमौजूद थे। कांग्रेस की इस बैठक में शामिल नहीं रहने वालों में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह , उमंग सिंघार, अजय सिंह , अरुण यादव , नकुल नाथ , कमलेश्वर पटेल, फूल सिंह बरैया, गोविंद सिंह, मीनाक्षी नटराजन , तरुण भनोत , प्रवीण पाठक, बाला बच्चन,आरिफ़ मसूद , नीटू सिकरवार, शोभा ओझा शामिल है।

ये खबर पढ़ें : Political News: MP कांग्रेस की PAC बैठक में बड़े नेताओं ने की दूरी तो जीतू पटवारी के छलके आंसू, भाजपा बोली - सब इमोशनल ड्रामा

Tags

Next Story