Raipur News: सेंट्रल जेल में बंद कवासी लखमा से मिलने पहुंचे सचिन पायलट, साय सरकार पर लगाए आरोप

Sachin Pilot Meet Kawasi Lakhma in Raipur Central Jail : रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में सेन्ट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मिलने के लिए बुधवार को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज और विधायक देवेंद्र यादव समेत कांग्रेस अन्य विधायक मौजूद रहे। सचिन पायलट ने जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हियते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।
सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि, बीजेपी की विचारधारा के साथ विरोध करने वालों के साथ यही व्यवहार (जेल की तरफ इशारा करते हुए) किया जाता है। लोगों का चरित्र हनन करने की कोशिश की जाती है। सरकारी द्वारा एजेंसी के माध्यम से मनोबल तोड़ने की कोशिश की जाती है। एजेंसी का धड़ल्ले से दुरुपयोग हो रहा है।
सचिन पायलट ने आगे कहा कि, ये व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं, हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे, पूरे देश में जहां-जहां बीजेपी सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है, वहां वहां विरोध करेंगे। हम न्यायालय में लड़ाई लड़ते रहेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि हमें न्यायालय के माध्यम से विजय मिलेगी। हमारा पोलिटिकल संघर्ष जारी रहेगा।
वहीँ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सरकार जो कष्ट दे रही है उसे बड़ी दिलेरी के साथ कवासी लखमा झेल रहे हैं। जो वह सह रहे हैं वो सरकार की प्रताड़ना है।