MP NEWS: सागर के स्कूल को बनाया कब्रिस्तान, पुलिस प्रशासन ने लिया एक्शन, इलाके में तनाव
सागर के स्कूल को बनाया कब्रिस्तान
Sagar School was Converted into Graveyard : सागर। मध्य प्रदेश के सागर में एक स्कूल को कब्रिस्तान बनाने का मामला सामने आया है। यहां के गिरवर स्कूल के मैदान में कब्र खोदी जा रही थी, जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और पुलिस को इस मामले के बारे में सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कब्र की खुदाई रुकवाई और दूसरी जगह सुपुर्द ए खाक करवाया। फिलहाल इलाके में तनाव के चलते पुलिस लगाई गई है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 15 नवम्बर को सागर जिले से 30-35 किलोमीटर दूर स्थित गिरवर गांव में अहमद खान का निधन हो गया था। उन्हें दफनाने के लिए स्कूल परिसर के मैदान में कब्र खोदी जा रही थी। इसी दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ पहुंचती है और शव स्कूल परिसर में दफनाने को लेकर आपत्ति जताती है।
विशेष समुदाय द्वारा नहीं मानने पर ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस, नायाब तहसीलदार समेत पटवारी घटनास्थल पर पहुंचते है। लोगों को शांत कराते है और मुस्लिम पक्ष के लोगों से चर्चा कर वैकल्पिक जगह देते हैं, जहां पर शव को दफनाया गया।
सालों से बनाते आ रहे कब्र
मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि हम लोग सालों से ही यहां पर लोगों की कब्र बनाते आ रहे हैं, तो अब हमें ऐसा करने से क्यों रोका जा रहा है। 15 अगस्त को भी एक व्यक्ति का निधन हुआ था तब उन्होंने यहां उन्हें दफनाया था। जबकि ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल प्रबंधन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते अवैध कब्रिस्तान बनाया जा रहा है। जिस स्कूल के खेल मैदान का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है।
इलाके में फ़ोर्स की तैनाती
जानकारी के अनुसार इस्लाके में इस घटना के बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की है। पुलिस का कहना है कि, विशेष समुदाय में घटना को लेकर नाराजगी है। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसलिए तैनाती की गई है।