Saif Ali Khan case: सैफ अली खान केस में बड़ा अपडेट, जिस संदिग्ध को मुंबई पुलिस ने पकड़ा उसका हमले से नहीं कोई लेना-देना
Saif Ali Khan Case Update : सैफ अली खान केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने जिस व्यक्ति को हमलावर समझकर गिरफ्तार किया था, वह कोई और ही है। उसका सैफ अली खान पर हुए हमले सके कोई लेना देना नहीं है। मुंबई पुलिस ने ये जानकारी दी है।
दरअसल, सुबह पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। पहले खबर थी की यह संदिग्ध दिखने में हूबहू वैसा ही है, जैसा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है, हालांकि जिस शख्स ने सैफ पर हमला किया ये वो नहीं है। ये मुंबई पुलिस ने साफ कर दिया है।
पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए व्यक्ति का सैफ अली खान हमला मामले से कोई संबंध नहीं है। सैफ अली खान हमला मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
16 जनवरी को किया था हमला
गौरतलब है कि, मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को अटैक किया गया था। एक अज्ञात शख्स चोरी करने के मकसद से सैफ-करीना के घर में दाखिल हुआ था।
सैफ से हुई हाथापाई के दौरान हमलावर ने सैफ अली खान पर कई वार किए थे, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सैफ अली खान बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर रहते हैं। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी थी।