Salman Khan Death Threat: सलमान खान को फिर मिली धमकी, मैसेज में मांगे 2 करोड़, कहा- पैसे नहीं दिए तो...

Salman Khan Death Threat

Salman Khan Death Threat  

Salman Khan Death Threat : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाले ने सलमान खान को मैसेज के जरिए धमकी भेजी है। उसमें 2 करोड़ रुपए मांगे हैं। अज्ञात शख्स ने कहा है कि, पैसे नहीं दिए तो सलमान खान को जान से मार देंगे।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, धनतेरस 28 अक्टूबर को ट्रैफिक कंट्रोल को एक मैसेज आया। इस मैसेज में अज्ञात शख्स ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी देते हुए 2 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैसेज करने वाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले, तो सलमान खान को जान से मार देगा। इस संदर्भ में वर्ली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ BNS की धारा 354 (2), 308 (4) के तहत मामला दर्ज किया है।

एक आरोपी को नोएडा से किया गिरफ्तार

बता दें कि, इससे पहले भी एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। हाल ही में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद तैयब अंसारी के तौर पर हुई थी। जांच में पाया गया कि, दिल्ली निवासी मोहम्मद तैयब ने फोन कर जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। फिलहाल, पुलिस ने उनके फोन को भी सीज कर लिया है। जिसकी जांच जारी है।

इसके अलावा काले हिरण शिकार मामले में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की तरफ से भी सलमान खान को धमकी मिलती रही है। गैंगस्टर का कहना है कि सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगें तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा। इन धमकियों के बाद पुलिस ने सलमान खान की सेक्योरिटी बढ़ा दी थी। गौरतलब है कि, 1998 में काले हिरण के शिकार मामले में कोर्ट ने सलमान खान को 2018 में दोषी ठहराया था। बाद में उन्हें बरी कर दिया गया।

Tags

Next Story