Sambhal violence: संभल जाने के लिए सपा प्रतिनिधिमंडल तैयार, माता प्रसाद के घर के बाहर लगाई फ़ोर्स
Sambhal Violence : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा की जानकारी जुटाने के लिए सपा का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संभल जिले का दौरा करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में 15 सदस्य हैं और माता प्रसाद पांडे ही सपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। लेकिन दौरे से पहले ही लखनऊ में यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सपा विधायक माता प्रसाद पांडे के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें, संभल में एक साथ पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने, किसी भी जुलूस या प्रदर्शन पर प्रतिबंध है।
हालांकि, प्रतिनिधिमंडल में शामिल सपा नेताओं को प्रशासन द्वारा उनके घरों और गृह जनपदों में ही रोकने की कोशिश की जा रही है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के लखनऊ स्थित आवास के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। संभल के जिलाधिकारी ने माता प्रसाद पांडे को जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने का संदेश भेजा था और उनसे यहां न आने का अनुरोध किया था।
प्रतिनिधिमंडल में ये नेता हैं शामिल
सपा के प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक, मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा, कैराना सांसद इकरा हसन, संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क, आंवला सांसद नीरज मौर्य, विधायक कमाल अख्तर, रविदास मेहरोत्रा, नवाब इकबाल महमूद, पिंकी सिंह यादव, सपा के संभल जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी, मुरादाबाद जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव और बरेली जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप शामिल हैं।
शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर 24 नवंबर को पथराव की घटना के बाद यूपी के संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी और आरएफएफ के जवान तैनात किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कल संभल ट्रायल कोर्ट को शाही जामा मस्जिद के खिलाफ मुकदमे में आगे न बढ़ने का निर्देश दिया था और मस्जिद कमेटी को अपनी याचिका के साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख करने को कहा था। मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सर्वे के आदेश को रद्द करने की मांग की थी।
सपा नेताओं की योजना है कि वे पीड़ितों से मुलाकात करें, एक रिपोर्ट तैयार करें और उसे अपने अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपें। वहीं, सपा नेताओं के संभल दौरे पर मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में निषेधाज्ञा लागू है और यहां कोई भी व्यक्ति नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि संभल में शांति स्थापित कर ली गई है, और इस तरह के राजनीतिक दौरे फिर से अस्थिरता का कारण बन सकते हैं।