- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
देश-विदेश के जल योद्धाओं के साथ मध्यप्रदेश की डा.नंदिता पाठक भी सम्मानित
नई दिल्ली। नयी दिल्ली वॉटर डाइजेस्ट संस्था द्वारा आयोजित वॉटर वारियर्स फार पीस 2023-2024 कार्यक्रम में देश के कोने-कोने में जल पर काम कर रहे जल योद्धाओं के साथ मध्यप्रदेश की डॉ नंदिता पाठक को भी सम्मानित किया गया है। वॉटर डाइजेस्ट के वार्षिक समारोह में जल के क्षेत्र में, समाज हित में काम करने वाली चुनिंदा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। संस्था का यह प्रयास हर साल नए वॉटर वारियर्स को नया मंच प्रदान करते हुए जल के क्षेत्र में और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है । वॉटर डाइजेस्ट भारत की एक प्रमुख जल पत्रिका है जो 2006 से जल उद्योग के मुख्य पत्र के रूप में काम कर रही है । वाटर डाइजेस्ट के एडिटर अनुपमा मधोक सूद एवं एडिटर इन चीफ , बी पंड्या विगत कुछ वर्षों से लगातार जल योद्धाओं का सम्मान करते आ रहे हैं ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत रहे जबकि टिम कर्टिस निदेशक यूनेस्को, अनुपमा सूद, ए.बी.पंड्या विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंचासीन रहे। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री ने डॉ नंदिता पाठक का सम्मान किया।
समाज के उत्थान में डॉ.नंदिता का उल्लेखनीय योगदान
गौरतलब है कि डॉ.नंदिता पाठक ने भारत रत्न नानाजी देशमुख के मार्गदर्शन में लगातार 22 वर्ष तक चित्रकूट क्षेत्र में समाज उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। डा.नंदिता जल संचय के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र, वाटर डाइजेस्ट, महाविद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहीं हैं। सम्मान प्राप्त करने के बाद डा. नंदिता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा चलाये जा रहे विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो रही है।
जताया आभार
इस अवसर पर पद्मश्री कैलाश खेर, डॉ .एस.पी गौतम, कुलपति जे एन के वि.वि जबलपुर प्रो. पी के मिश्रा, पूर्व महानिदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन राजीव रंजन मिश्रा, अनुपमा सूद, अंजना पंथ, नेहा, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महा निदेशक अशोककुमार, गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भरत पाठक सहित नमामि गंगे अभियान में लगे सभी कार्यकर्ताओं का डा.पाठक ने भी आभार व्यक्त किया।