मैहर जिले की पहली कलेक्टर बनी 2014 बैच की IAS अधिकारी रानी बाटड़

सतना। मैहर को जिला बनाये जाने की घोषणा के बाद अब प्रशासनिक कवायदें शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने सतना प्रवास के दौरान मैहर जिले को शारदा मां को अर्पित करते हुए कहा था कि समयाभाव के कारण वे मैहर नहीं पहुंच पा रहे हैं इसलिए यहीं से मैहर जिले को मां शारदा के चरणों में समर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि जिस तरह सतना में व्यंकटेश लोक का निर्माण किया गया है। उसी तरह मां शारदा लोक भी बनेगा।

मुख्यमंत्री की इन घोषणाओंं के बीच देर रात मैहर में कलेक्टर की पदस्थापना कर दी गई है। 2014 बैच की आईएएस अधिकारी एवं अपर आयुक्त राजस्व शहडोल संभाग रानी बाटड़ को मैेहर जिले का पहला कलेक्टर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस संबंध में देर रात आदेश भी जारी कर दिये गये हैं। आईएएस रानी बाटड फिलहाल शहडोल संभाग में अपर आयुक्त राजस्व के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं।

Tags

Next Story