नामांकन के आखिरी दिन 96 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

नामांकन के आखिरी दिन 96 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

सात विधानसभा क्षेत्रों के लिये जमा हुये कुल 155 अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र

सतना/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान सतना और मैहर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने के छठवें और आखिरी दिन सोमवार को कुल 96 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिनमें विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट, 62 रैगांव और 65 मैहर से 13-13 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र 63 सतना से 23 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र 64 नागौद से 7 अभ्यर्थी, 66 अमरपाटन से 16 अभ्यर्थी और विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान से 11 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। इस प्रकार अब तक सात विधानसभा क्षेत्रों के लिये नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 155 अभ्यर्थियों ने 196 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की गई। जिनमें 30 अक्टूबर को नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 96 अभ्यर्थियों ने कुल 117 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसके अनुसार सतना और मैहर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 155 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं। जिनमें विधानसभा क्षेत्र 63 सतना से सर्वाधिक 36 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 65 मैहर और 67 रामपुर बघेलान से 22-22 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र 66 अमरपाटन से 21 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट, 62 रैगांव से 19-19 अभ्यर्थी और विधानसभा क्षेत्र 64 नागौद से 16 अभ्यर्थी ने अपने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापसी 2 नवंबर तक की जा सकेगी। मतदान 17 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी।

Tags

Next Story