सतना की बगदरा घाटी में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से किशोरी सहित दो की मौत, 35 लोग घायल

सतना की बगदरा घाटी में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से किशोरी सहित दो की मौत, 35 लोग घायल
X

बडख़ेरा से मुंडन कराने चित्रकूट जा रहे थे श्रृद्धालु

ट्रैक्टर का पहिया निकलने से हादसा

सतना (नवस्वदेश)। मझगवां-चित्रकूट मागज़् पर बुधवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। बगदरा घाटी के पास चित्रकूट की ओर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्राली में सवार किशोरी मीनाक्षी द्विवेदी 14 वर्ष व 45 वर्षीय रानी देवी सेन की मौके पर मौत हो गई। जबकि 35 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी रोहित राठौर, थाना प्रभारी पंकज शुक्ला, तहसीलदार मझगवां जीतेन्द्र तिवारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। करीब 18 घायलों को चित्रकूट के सदग़ुरू अस्पताल ले जाया गया जबकि गंभीर रुप से घायल हुए अन्य लोगों को जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बिरसिंहपुर के समीपी गांव बडखेरा से संजू शर्मा के बच्चे का मुंडन कराने के लिए पूरा परिवार मुंडन कार्यक्रम के लिए चित्रकूट जा रहा थ। ट्रैक्टर-ट्राली में सभी लोग सवार होकर जा रहे थे, बगदरा घाट में अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर और ट्राली में सवार सभी लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चित्रकूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

पहिया निकलने से हादसा

घायलों ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह ट्रैक्टर का पहिया निकल जाना है । बताया गया है कि जैसे ही ट्रैक्टर घाट के पास पहुंचा तभी उसका एक पहिया निकल गया जिससे चालक ने नियंत्रण को दिया और वहां पलटनी खा गया। मौके पर काफी पत्थर पड़े हुए थे जिससे टकराने की वजह से अधिकांश लोगों के माथे पर चोट लगी है। फिलहाल तीन बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

इनको लगी है चोट

बताया जाता है कि हादसे में पूनम शुक्ला पति सुमित शुक्ला 28 वर्ष निवासी पगार, सागर यादव पिता राजेश यादव 11 वर्ष निवासी बडख़ेरा ,आरती यादव 26 वर्ष पति राजेश, बेला पांडे पति गोरे पांडे 76 वर्ष निवासी बडख़ेरा , ऋषि पांडे पिता दामोदर दास पांडे 17 वर्ष , संगीता शर्मा पति विजय शर्मा 35 वर्ष निवासी बडख़ेरा , रानी द्विवेदी पति राम निरंजन द्विवेदी 37 वर्ष निवासी बडख़ेरा, सोनाक्षी शुक्ला पिता नवीन शुक्ला 8 वर्ष निवासी पगार खुर्द, सार्थक शुक्ला पिता नवीन शुक्ला 4 वर्ष, सीमा शुक्ला पति नवीन शुक्ला 28 वर्ष, गीता शुक्ला पति रामकेश शुक्ला निवासी बडख़ेरा सहित अन्य लोग घायल हुए हैं।

डॉक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता

बगदरा घाटी में हुए हादसे के बाद मझगवां बीएमओ जहां गायब थे वहीं डॉक्टर रुपेश सोनी पूरी गंभीरता से अपने दायित्व का निर्वहन करते दिखे। डॉक्टर सोनी न केवल घायलों का इलाज किया बल्कि एक मासूम बच्ची का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे अपनी गोद में उठाकर एंबुलेंस में बैठाने भी गए।

घायलों से मिलने पहुंचे कलेक्टर-एसपी

बगदरा घाटी में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने की घटना में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान घायलों से पूरी जानकारी लेने के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन को सभी का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने घायलों को भरोसा दिया कि उनके इलाज में कोई परेशानी नहीं होगी।

Tags

Next Story