Weather Update: मध्य प्रदेश में लौटी कड़ाके की ठंड, नए साल से बढ़ेगा शीतलहर और कोहरे का असर

MP Cold Weather Alert
X

MP Cold Weather Alert 

MP Cold Weather Alert : भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश और ओलों का कहर बरप रहा है। इसके साथ ही ठंडी हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट आ गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज से प्रदेश में तापमान में और तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी और एक बार फिर कड़ाके की सर्दी (Severe Cold) का दौर शुरू हो जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार नए साल (New Year 2025) से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर (Cold Wave) का असर बढ़ेगा, जिससे कड़ाके की ठंड (Severe Cold) महसूस की जाएगी। बीते शुक्रवार से रविवार तक राजधानी भोपाल , इंदौर , उज्जैन , ग्वालियर और जबलपुर में तेज बारिश हुई जिसकी वजह से हवाओं में ठंडक घुल गई है, जिससे ठिठुरन में भी इजाफा हुआ है।

नए साल पर मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आज से उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभाग में ठंड का असर बढ़ेगा। वहीं, जबलपुर , रीवा , शहडोल, सागर और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, नए साल 2025 की शुरुआत प्रदेश में शीतलहर और ठंड में बढ़ोतरी के साथ होगी। जनवरी में 20 से 22 दिनों तक शीतलहर और कोल्ड डे (Cold Day) का असर देखने को मिल सकता है।

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने जिन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है, उनमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, सीधी, मऊगंज, रीवा और सिंगरौली शामिल हैं। इन जिलों में हल्के से लेकर मध्यम कोहरे का असर होगा।

Tags

Next Story