CG Cold Wave: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, 5 डिग्री गिरा पारा; कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

MP Cold Weather Alert
X

MP Cold Weather Alert

Chhattisgarh Cold Wave Alert : रायपुर। छत्तीसगढ़ में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री तक गिर चुका है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने 19 जिलों में 2 दिनों के लिए कोल्ड वेव (शीतलहर) का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि, उत्तर से आ रही शुष्क हवा के कारण प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों में शीतलहर के हालात हैं।

मौसम विभाग ने कोरबा, मुंगेली, दुर्ग, महासमुंद, कबीरधाम, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। इनमें से बलरामपुर जिले में सबसे अधिक ठंड महसूस की जा रही है, जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री तक गिर चुका है।

बता दें कि, अंबिकापुर और पेंड्रारोड में रविवार को दिनभर शीतलहर चली। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम है। रायपुर में रविवार को रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच गया जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम था। आज भी अच्छी ठंड पड़ने की संभावना है। इसके बाद कल से रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिनों तक ड्राई हवा आएगी। इससे ठंड बनी रहेगी। इसका असर रायपुर में भी रहेगा। शहर में रात ही नहीं दिन भी में भी मौसम ठंडा रहेगा। 17 दिसंबर से प्रदेश में फिर से बादल छाने की संभावना है। इसके साथ ही 18 दिसंबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। प्रदेशवासियों को सर्दी से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Tags

Next Story