Shaukat Ali Controversial Statement: AIMIM के नेता शौकत अली का विवादित बयान, कहा- कांवड़िए चिलम- शराब पीकर करते है तोड़फोड़
Shaukat Ali Controversial Statement
Shaukat Ali Controversial Statement : उत्तर प्रदेश। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कावड़ यात्रा और कावड़ियों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कावड़ियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, हम सड़क पर 2 मिनिट नमाज पढ़ ले तो ये हल्ला कर देते हैं और कावड़िए यात्रा के दौरान चिलम- शराब पीकर रास्ते में तोड़ फोड़ भी कर देते है तो भी पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कहता।
कावड़िए मचाते हैं हुड़दंग
कावड़ यात्रा में कावड़िए मस्त रहते हैं, चिलम मारते और शराब पीकर हुड़दंग भी मचाते हैं। अगर हम दो मिनट सड़क पर नमाज पढ़ लें तो हल्ला मच जाता है कि, नमाज पढ़ लिया। ये सड़कें किसी के बाप की नहीं है कि कांवड़ यात्रा के नाम पर दो महीने सड़क बंद करके पुलिस उन पर फूल बरसाती है।
उन्होंने कहा कि ये लोग चिलम मारते हैं। शराब पीते हैं और हुड़दंग मचाते हैं गाड़ियां भी तोड़ते हैं और हमारे पुलिस वाले उनके पैरों पर मरहम लगाते हैं। हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाते हैं। ये सड़के बीजेपी नेताओं के पर्सनल खजाने से नहीं बनी है। ये हिन्दुस्तान जितना बीजेपी नेताओं का है उतना हमारा भी है।
समाज को भड़काने के लिए दिया ऐसा बयान
यह वीडियो सोशल मीडिया X पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल होने के बाद इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने प्रतिक्रिया भी दी है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इसे हिन्दुओं का अपमान बताया और कहा कि हिन्दू समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। ये लोग समाज को भड़काने के लिए ऐसे बयान देते हैं। उन्होंने इस मामले पर कांग्रेस और सपा की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाए।
सपा और कांग्रेस मौन क्यों
बीजेपी नेता ने कहा कि AIMIM के इस भड़काऊ बयान की निंदा न कांग्रेस और न ही सपा करती है, क्योंकि कहीं न कहीं सपा-कांग्रेस का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है कि कैसे समाज में ध्रुवीकरण हो सके मजबही गोलबंदी हो सके और हिन्दुओं को बार-बार अपमानित किया जा सके। शौकत अली ने कावड़ यात्रियों के विरुद्ध जिस तरह की अभद्र टिप्पणी की है कि इस पर सपा और कांग्रेस मौन क्यों है? हिंदू समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। हिंदुओं के अपमान पर समूचा विपक्ष एक है।