- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
MP Cold: MP में शुरू हुई कंपकंपाने वाली ठंड, पचमढ़ी-भोपाल समेत कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट
MP में शुरू हुई कंपकंपाने वाली ठंड
MP Weather Update : भोपाल। मध्य प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी है। पहाड़ों पर बर्फ़बारी का असर मध्य प्रदेश में दिख रहा है। सुबह से कोहरे की धुंध छाई हुई है, वहीं तेज ठंडी हवाएं चल रही है। तापमान में गिरावट और शीतलहर के चलते पूरे प्रदेश में कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है। इसी के चलते मौसम विभाग ने शुक्रवार को एमपी के भोपाल, पचमढ़ी और ग्वालियर समेत कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
बर्फीली हवाओं से तापमान में गिरावट
दरअसल, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के चलते इन क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवाओं के प्रभाव से मध्य प्रदेश का तापमान गिरता जा रहा है। भोपाल , इंदौर , उज्जैन और ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों में दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
राज्य के कई इलाकों में रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा, हालांकि न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।
शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, कई जिलों में कोल्ड डे (Cold Day) का असर भी देखने को मिलेगा। पिछले 24 घंटे के दौरान पचमढ़ी (Pachmarhi) में सबसे कम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल , राजगढ़ , खंडवा , रतलाम , शाजापुर , सीधी , नरसिंहपुर , बैतूल , नीमच , कटनी जैसे इलाकों में शीतलहर (Cold Wave) का असर देखा जाएगा। इस हफ्ते मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है और इस दौरान न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।
ठंड से हुई मौत
हनुमानगंज थाना इलाके में बुधवार सुबह फुटपाथ पर दो अलग-अलग स्थानों पर शव बरामद हुए हैं। उधर कोतवाली थाना पुलिस ने भी एक शव बरामद किया है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि, वर्तमान में शहर कड़ाके की ठंड की चपेट में है, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।