- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शिवपुरी
कूनो से निकला चीता ओबान माधव राष्ट्रीय उद्यान पहुंचा, वापिस लाने की हो रही तैयारी
शिवपुरी। कूनो नेशनल पार्क की सीमा से निकलकर शिवपुरी पहुंचा चीता ओबान तीसरे दिन यहां माधव राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश कर गया है। मंगलवार को उसकी लोकेशन उद्यान के उत्तरी क्षेत्र में चिटौरा-चिटौरी रेंज में मिली है। चीता काफी समय तक पेड़ की छांव में आराम करता नजर आया। चीता फिलहाल सुरक्षित है, लेकिन यहां उसे तेंदुओं से खतरा हो सकता है क्योंकि इस रेंज में तेंदुए खासी तादाद में हैं। कूनो पार्क के अधिकारियों का कहना है कि चीता को अभी रेस्क्यू नहीं किया जाएगा क्योंकि इसके लिए उसे ट्रैंकुलाइज करना होगा। अप्रैल की शुरुआत में जब वह बैराड़ क्षेत्र में आ गया था तब उसे ट्रैंकुलाइज करके ही वापस ले जाया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि ओबान माधव राष्ट्रीय उद्यान में काफी अंदर तक आ गया है। वह फोरलेन से महज पांच से छह किमी की ही दूरी पर है। रात में वह इस ओर मूवमेंट कर सकता है। हालांकि अब फोरलेन पर अंडरपास बन गए हैं जिससे चीता यदि फोरलेन को पार करता है तो हादसे की आशंका नहीं है।