- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शिवपुरी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, कहा - हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाना है
शिवपुरी। मेरा और मेरे परिवार का रावत समाज से पारिवारिक संबंध है। मैं आप लोगों के बीच आकर खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं। रावत समाज ने मां भारती की बहुत सेवा की है। इस समाज ने इस भूमि को अपने खून और पसीने से सींचा है। यह समाज वीरता और बलिदान का प्रतीक है। रावत समाज ने मराठाओं के साथ मिलकर मुगलों से युद्ध लड़े और मुगलों को परास्त किया। आज समाज सेवा, शिक्षा, कृषि के साथ रावत समाज के युवा सैनिक बनकर देश की सेवा कर रहे हैं।
यह बात केंद्रीय मंत्री व गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को शिवपुरी के पडोरा में रावत समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया। अनुच्छेद 370 हटाने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दे दिया। अब हम लोगों को भी नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लिए कार्य करना है।
2047 तक विकसित भारत का निर्माण करने भाजपा को वोट दें
सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। किसान भाइयों के लिए सम्मान निधि, बहनों के लिए लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना, 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क अनाज देने के साथ आयुष्मान भारत से करोड़ों लोगों को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में मिल रही है। प्रधानमंत्री 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। विकसित भारत के निर्माण के लिए आप सभी भाजपा को वोट दें। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम ने होली मनाई। 25 मार्च को हम सबने होली मनाई है, लेकिन 4 जून को लोकसभा का परिणाम आएगा और भाजपा के ऐतिहासिक विजय पर एक बार हम सब मिलकर फिर होली मनाएंगे।
क्षेत्र के विकास के लिए सड़कों का जाल बिछाया
सिंधिया ने कहा कि मैंने शिवपुरी और अशोकनगर के विकास के लिए लगातार कार्य किया है। अशोकनगर और शिवपुरी में सड़कों का जाल बिछाने के साथ लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भाजपा सरकार लगातार कार्य कर रही है। आप लोगों ने जो कार्य करने के लिए कहा, मैंने उसे समय पर पूरा किया। जो कार्य आप लोगों ने नहीं कहा, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी था, वह कार्य भी मैंने और भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र में किए हैं। आगामी 7 मई को आप लोगों को संग्राम करना है। यह नए जमाने का युद्ध है, जिसमें तलवार नहीं ईवीएम का बटन दबाना है और विरोधियों को परास्त करना है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, विधायक सरला रावत, सीताराम रावत पढोरा, चंदन सिंह पटेल, रामस्वरूप, भारत सिंह, मुन्ना लाल रावत, धर्मवीर रावत, लक्ष्मण सिंह रावत, गोपी राम रावत, यशपाल रावत, मुरारी मीना, इंदर मीना, सीताराम रावत, देवेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में रावत समाज के लोग और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।