शिवपुरी की छात्रा का कोटा में अपहरण, बदमाशों ने फोटो भेज मांगी 30 लाख की फिरौती

X
By - स्वदेश डेस्क |19 March 2024 1:54 PM IST
Reading Time: शिवपुरी। कोटा में नीट की तैयारी कररही शिवपुरी की छात्रा का अपहरण हो गया है। बदमाशों ने सोमवार को छात्रा के पिता को वाट्सएप पर फोटो भेज इसकी जानकारी दी। फोटो में छात्रा के हाथ-पैर कपड़ों से बंधे दिख रहे है। छात्रा को छोड़ने के बदले बदमाशों ने 30 लाख रूपए की फिरौती की मांग की है। कोटा पुलिस लड़की की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, छात्रा के पिता शिवपुरी के बैराड़ क्षेत्र में रहने वाले स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की बेटी काव्य धाकड़ कोटा में पढाई करने गई थी। वह कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी। पिता के अनुसार सोमवार को उन्हें व्हाट्सएप पर बेटी के फोटो भेजकर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। बदमाशों ने अकाउंट नंबर भी भेजा है। अपहरणकर्ताओं ने मंगलवार शाम तक का समय दिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Next Story
