- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शिवपुरी
तृप्ता को मिला उत्कृष्ट पीठासीन अधिकारी सम्मान
X
By - स्वदेश डेस्क |25 Jan 2024 2:38 PM IST
शिवपुरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसौद में पदस्थ अंग्रेजी व्याख्याता डॉ तृप्ता शर्मा ने बीते विधानसभा निर्वाचन में बेहतरीन कार्य किया।कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने आज मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित सार्वजनिक समारोह में डॉ तृप्ता शर्मा को उत्कृष्ट पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
तृप्ता शर्मा पूर्व में शासकीय पीजी कॉलेज के सह सचिव भी रहीं हैं।उत्कृष्ट पीठासीन अधिकारी के रूप में सम्मानित होने पर राजेन्द्र मजेजी,डॉ रामनिवास शर्मा,प्रमोद भार्गव,अशोक कोचेटा,डॉ अजय खेमरिया, इच्छा शर्मा,गुंजन शर्मा,रंजीत गुप्ता,अंगद सिह तोमर,तरुण सिंह, समेत अन्य लोगों ने बधाई दी।
Next Story