हरियाणा: शूटर मनु भाकर के मामा-नानी की मौत, सड़क दुर्घटना में गई जान; ड्राइवर फरार
हरियाणा। भारतीय शूटर मनु भाकर के नानी और मामा की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। रविवार सुबह चरखी दादरी में महेन्द्रगढ़ बाइपास रोड पर यह हादसा हुआ है। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों वॉकिंग कर रहे थे और तभी एक ब्रेजा गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही मनु भाकर के मामा और नानी की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद गाड़ी का चालक फरार हो गया और घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। इसके साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शहर थाना प्रभारी की निगरानी में पूरी घटना की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की तलाश जारी है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, मृतकों की पहचान 65 वर्षीय सावित्री (नानी) और 50 वर्षीय युद्धवीर (मामा) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से गांव कलाली के रहने वाले हैं। अभी वह चरखी दादरी शहर में रह रहे थे। युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी दादरी बस स्टेंड पर थी।