और सूत्रों ने आत्महत्या कर ली...

और सूत्रों ने आत्महत्या कर ली...
X
निठल्ला चिंतन

प्रदीप औदीच्य

हम बताते हैं आपको कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सूत्रों के अनुसार ये नेता अगले होंगे मुख्यमंत्री। इस तरह चीख-चीख कर स्टूडियो में बैठे एंकर ने लगभग आधा दर्जन नामों पर चर्चा कर ली। तीन राज्यों में बनने वाले मुख्यमंत्री के नाम सूत्र जो बता रहे थे...वही जनता मान रही थी।

एक एंकर ने कहा, हमारे सूत्र कहते हैं कि घेसूमल नेता जी के घर पर पुलिस सुरक्षा बढ़ गई है इसलिए वह ही मुख्यमंत्री बनेंगे... ऐसा हमारे सूत्र बताते है। इधर आइए सीधे चलते हैं, उनके घर के बाहर खड़े रिपोर्टर के पास वह बताएंगे क्या हालात हैं।

जी, बंजू भाई घेसूमल नेता जी के यहां उनके घर के बाहर पुलिस आ गई है... क्या यही बनेंगे मुख्यमंत्री?

जी... बिलकुल...मेरे पीछे खड़े पुलिस वाले ने अभी घेसूमल नेता के घर के अंदर झांका था, उससे यही लगता है कि यही बनेंगे इस राज्य के मुख्यमंत्री। आइए पुलिस वालों से पूछते है क्या इस घर की सुरक्षा बढ़ गई है।

पुलिस वाले ने पहले तो कैमरे को देखते हुए कहा कि ये कौन सा न्यूज चैनल है... बकवास खबर चैनल से मैं संवाददाता हूं बंजु भाई।

पुलिस वाले ने कहा... हमें नहीं पता... हम तो एक बाइक चोर का पीछा करते हुए इधर आए थे... उस को ढूंढ रहे हैं... मुख्यमंत्री बनने के बाद सुरक्षा मिलती है या कयास के आधार पर ।

गजब हो यार...पढ़ लिख जाते तो थोड़ा ढंग का काम मिल जाता...ये कैमरा लेकर, माइक लेकर किसी के पीछे तो नहीं भागना पड़ता।

एंकर इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद। एंकर फिर उचका, चिल्ला कर बोला भाई बड़ी ब्रेकिंग न्यूज मिल रही है जयपुर से,आइए चलते है,जयपुर में पार्टी दफ्तर के बाहर खड़े हमारे संवाददाता के पास अधिक जानकारी के लिए।

संवाददाता ने कहा पूछिए क्या पूछना है।

अरे तुम बताओ क्या चल रहा है,

संवाददाता ने कहा, थोड़ी देर पहले मुसद्दी लाल जी कमरे से बाहर निकले थे, वह एक बंद गले का जोधपुरी सूट पहने हुए थे... उससे लगता है कि वही इस राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

एंकर बोला सूट पहनने से क्या होता है...

रिपोर्टर बोला अरे तुम सुतिया हो क्या...?

ये सूट कब पहना जाता है, तुम्हें पता भी है...

दो मौके पर, एक जब किसी की शादी हो दूसरा जब मुख्यमंत्री की शपथ लेनी हो। अब पार्टी दफ्तर में तो कोई शादी है नहीं इसलिए सीधा मतलब है कि वही मुख्यमंत्री बनेंगे।

स्टूडियो में बैठे एंकर ने कहा... चलिए हम अब जोधपुर चलते हैं, वहां से जोधपुरी सूट के बारे में जानेंगे...।

जोधपुर में खड़े संवाददाता ने रमेश टेलर की दुकान की तरफ कैमरा घुमाया कहा देखिए ये जोधपुर शहर की टेलर की दुकान आइए इनसे पूछते है कौन-कौन नेता सूट सिलवा कर गया हैं...यही हमारे पक्के सूत्र हैं, जो नेता सूट सिलवाकर गए हैं वही मुख्यमंत्री बनेंगे।

रमेश टेलर बताइए...आपकी दुकान से कौन-कौन नेता ने जोधपुरी सूट सिलवाया है...?

रमेश ने अपने हाथ की कैंची एक तरफ रखते हुए कहा कि देखो...भाई बाबू भाई ने सूट सिलवाया था। संवाददाता चिल्लाया... मिल गई पक्की जानकारी बाबू भाई ही होंगे अगले मुख्यमंत्री, उन्होंने ये ही सूट सिलवाया था...एंकर ने कहा...आप पूछिए ये बाबू भाई कौन हैं...और कब सूट सिलवाया था...?

संवाददाता ने रमेश टेलर से यही पूछा तो रमेश टेलर ने कहा ये माइक इधर लाइए...

माइक सामने आते ही वह बोले सुनो बाबू भाई तुम जब से सूट लेकर गए हो, उसके पैसे नहीं दिए, अगर टीवी देख रहे हो...तो आप सूट के पैसे दे जाना...संवाददाता ने कहा...एक और ब्रेकिंग। सूत्र ने बताया कि सूट की सिलाई के पैसे अभी नहीं मिले... इससे ये पक्का हो रहा है, वही बनेंगे...क्योंकि मुख्यमंत्री को पैसे देने की आदत नहीं होती।

संवाददाता ने कहा लेकिन ये बाबू भाई ये है कौन...? रमेश टेलर ने कहा पिछली गली में रहता है...पहले पार्षद रह चुका है...इसलिए हम उसे नेता जी कहते है... उसकी बेटी की शादी है...। इधर टीवी पर बैठे एक एंकर ने कहा, हम अब चलते है रायपुर जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का चुनाव हो रहा है, एक विधायक जी निकल रहे थे, चलिए उनसे पूछते हैं...कौन बनेगा मुख्यमंत्री विधायक ने कहा जिसे विधायक चुनेंगे..। और विधायक किसे चुनेंगे जिसे आला कमान चाहेंगे। शाम तक जब नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित हुआ तो, रिपोर्टर से मैंने पूछा..भाई अब क्या कहते हैं तुम्हारे सूत्र?

रिपोर्टर ने कहा...कल रात मेरे सारे सूत्रों ने आत्महत्या कर ली।

(लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं)

Next Story