ऑनलाइन ठगी की गिरफ्त में आते युवा-बच्चे
इस बेटिंग एप पर रजिस्ट्रेशन करने से मिलेगा आपको 400 प्रतिशत बोनस, हमारे साथ जुड़कर इस ऑनलाइन गेम पर रजिस्ट्रेशन करने पर मिलेगा आपको 100 प्रतिशत बोनस, मोबाइल गेम्स एप्लीकेशन डाउनलोड करने पर आप जीत सकते हैं एक करोड़ तक के इनाम, इस ऑनलाइन गेमिंग एप से जीत सकते हैं आप लाखों रुपए के उपहार। कहीं आप के घर के छोटे बच्चे और युवा ऑनलाइन जुआ तो नहीं खेल रहे हैं या फिर आपके घर के छोटे बच्चे ऑनलाइन मोबाइल एप से ठगी का शिकार तो नहीं बन गए हैं। लगभग पिछले दो तीन वर्षों से ऑनलाइन मोबाइल गेमिंग एप का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। मोबाइल गेम एप के तौर पर शुरुआत में सिंगल गेम एप्स डाउनलोड करने के लिए कहा जाता था। जिसके द्वारा छोटे बच्चों और युवाओं से बड़ी मात्रा में पैसे की ठगी भी की जाती रही है। छोटे बच्चों और युवाओं को ऑनलाइन मोबाइल गेम के माध्यम से भ्रमित करते हुए पैसे की ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।
जहां पहले सिंगल गेम एप्स मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए होते थे। वही वर्तमान में मल्टी गेम सिंगल एप इंटरनेट पर उपलब्ध हो चुके हैं। जिसमें एक ही एप के अंदर अनेकों प्रकार के गेम होते हैं। जिससे छोटे बच्चों और युवाओं से आसानी से ठगी की जा सकती है। इसी के साथ में अनेक प्रकार की ऑनलाइन बेटिंग एप अर्थात ऑनलाइन जुआ खेलने की सुविधा देने वाले मोबाइल एप बड़ी मात्रा में इंटरनेट पर उपलब्ध हो चुके हैं। इंटरनेट पर ऐसे अनेकों बेटिंग एप है। जिनका विज्ञापन बड़े अभिनेता और बड़े खिलाड़ियों के द्वारा लगातार किया जा रहा है, किंतु परिवार के छोटे बच्चों और युवाओं पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे अनेकों मोबाइल एप छोटे बच्चों और युवाओं को अपराध की दुनिया में धकेलने का काम कर रहे हैं।
ऑनलाइन मोबाइल गेम एप से लगातार लोगों को और खास करके बच्चों को शिकार बनाया जा रहा है। अक्टूबर 2022 में कोलकाता पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार उस अपराधी ने लगभग 1600 बैंक खातों के द्वारा 32 करोड़ की ऑनलाइन ठगी मोबाइल गेम एप के माध्यम से की थी। जुलाई 2023 में एक ऑनलाइन मोबाइल बेटिंग एप से ठगी के मामले में पता चला कि लगभग 58 करोड़ की ठगी की गई है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2023 में गुजरात पुलिस ने एक फुटबॉल गेम बेटिंग एप के द्वारा 1400 करोड़ की ठगी के मामले को उजागर किया था। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में एक मोबाइल गेम एप के मामलों में प्रवर्तन निदेशालय ने 5000 करोड के स्केम का खुलासा करते हुए, उस से जुड़े अनेक अभिनेता-अभिनेत्री सहित 14 बड़ी हस्तियों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। जिसमें ताजा मामला बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर कपूर के रुप में सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय के समन में कहा गया है कि रणवीर कपूर के द्वारा लगभग 112 करोड़ रू. की राशि हवाला के रूप में नगद प्राप्त की हैं।
जल्दी पैसा कमाने अथवा घर बैठे हुए पैसा कमाने के लालच में परिवार के छोटे बच्चे और युवा ऐसे ही ऑनलाइन मोबाइल गेम एप्स का उपयोग करने लगे, किंतु लगातार देखने में आ रहा है कि जो लोग ऐसे ऑनलाइन मोबाइल खेमे का उपयोग कर रहे हैं वह ऑनलाइन ठगी का शिकार भी बड़ी मात्रा में बन रहे हैं। ऐसे सभी प्रकार के ऑनलाइन मोबाइल गेम फॉर बेटिंग आपके माध्यम से भारत के हजारों करोड़ रूपए को दूर से देशों में हवाला के माध्यम से भेजा जा रहा है। जिसके कारण भारतीय संप्रभुता और एकता अखंडता पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा है।
परिवार के भीतर माता-पिता और परिवार के बड़े सदस्यों की जिम्मेदारी बन जाती है कि हमारे घर के छोटे बच्चे और युवा मोबाइल में किस प्रकार के गेम खेल रहे या फिर ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से किस प्रकार की सेवा उपयोग ले रहे हैं। उस पर नजर रखना आवश्यक हो गया हे क्योंकि छोटे बच्चों, युवाओं को ऑनलाइन ठगी के साथ-साथ धर्म परिवर्तन करना और आपराधिक प्रवृत्ति में धकेल ने का काम भी लगातार किया जा रहा है एवं इसी के साथ छोटे बच्चों, युवाओं को नशाखोरी से भी जोड़ने का प्रयास हो रहा है। जिसे समाज एवं परिवार की सजगता के साथ रोकने की आवश्यकता है।
(लेखक अधिवक्ता हैं)