WPL 2025: RCB के खिलाफ दिल्ली की प्लेइंग 11 में 5 विदेशी खिलाड़ी शामिल, जानिए इस खास नियम के बारे में....

RCB के खिलाफ दिल्ली की प्लेइंग 11 में 5 विदेशी खिलाड़ी शामिल, जानिए इस खास नियम के बारे में....
X

WPL 2025 : विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के चौथे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने एक ऐसा निर्णय लिया जिसने सबको चौंका दिया। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुल पाँच विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया, जबकि आमतौर पर आईपीएल और WPL में केवल चार विदेशी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति होती है।

दिल्ली कैपिटल्स के पाँच विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने के फैसले ने सबको चौंका दिया। अब सवाल है, क्या यह नियमों का उल्लंघन है?

दिल्ली ने प्लेइंग 11 में किया खास बदलाव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग 11 में पांच विदेशी खिलाड़ियों मेग लैनिंग, मैरिजान कैप, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन और सारा ब्राइस को शामिल किया। दिल्ली ने ऐसा WPL के एक खास नियम का फायदा उठाकर किया। बता दें आईपीएल से अलग है। इस नियम के तहत अगर किसी टीम की प्लेइंग 11 में पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल किए जाते हैं तो उनमें से एक को एसोसिएट देश से होना जरूरी है। इसी नियम के तहत सारा ब्राइस ( स्कॉटलैंड की खिलाड़ी ) को टीम में जगह दी गई।

क्रिकेट में एसोसिएट देश वे होते हैं जो ICC के फुल मेंबर नहीं होते। दिल्ली की सारा ब्राइस स्कॉटलैंड से हैं। यह एक एसोसिएट देश है। इसी वजह से उन्हें विदेशी खिलाड़ियों की गणना में शामिल नहीं किया गया। दिल्ली ने नियमों के तहत 1 एसोसिएट देश और 4 फुल मेंबर देशों की खिलाड़ियों को खिलाया, जिससे किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ।

सारा ब्राइस इस लिस्ट में हुईं शामिल

सारा ब्राइस विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में खेलने वाली सिर्फ तीसरी एसोसिएट देश की खिलाड़ी बनी हैं। उनसे पहले कैथरीन ब्राइस और तारा नॉरिस इस लीग में एसोसिएट खिलाड़ी के रूप में खेल चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि सारा और कैथरीन ब्राइस बहनें हैं। अगर सारा ब्राइस के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 5 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1400 से ज्यादा रन बनाए हैं।

Tags

Next Story