Adelaide Test, Day 2 Highlight: मुश्किल में भारतीय टीम! गंवाए 5 अहम विकेट, दूसरे दिन का खेल खत्म

मुश्किल में भारतीय टीम! गंवाए 5 अहम विकेट, दूसरे दिन का खेल खत्म
X

, : एडिलेड टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो गया है। पहली पारी में भारत के 180 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 337 रन बनाए। मेजबान टीम 157 रनों की बढ़त में थी। लेकिन अब भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है। आपको बता दें कि दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं। आज के मैच को देखते हुए साफ है कि दूसरे दिन का खेल भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 337 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में उसने 157 रनों की बढ़त हासिल की थी। ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों में 140 रन बनाकर पूरे मैच का रुख बदल दिया। मार्नस लाबुशेन ने 126 गेंदों में 64 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 128 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए। अब खेल के तीसरे दिन देखने वाली बात होगी कि क्या भारतीय टीम इस मुश्किल से बाहर निकल पाएगी।

Tags

Next Story