एएफसी एशियाई कप: तीन हार के साथ वियतनाम बाहर, जापान ने इंडोनेशिया को हराया
दोहा। वियतनाम बुधवार को ग्रुप डी में इराक से 3-2 की हार के साथ एएफसी एशियन कप से बाहर हो गया है। यह टूर्नामेंट में उसकी लगातार तीसरी हार थी।इराक की तरफ से अयमन हुसैन ने दो गोल किया और इराक पूरे नौ अंकों के साथ नॉकआउट चरण में पहुंच गया। बुई होआंग वियत अन्ह ने 42वें मिनट में खुआट वान खांग के फ्री-किक को गोल में पहुंचाकर वियतनाम को बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में अली जसीम और हुसैन को बेंच से लाने के साथ, इराक ने मैच जीतने की अपनी महत्वाकांक्षा दिखाई।
इराक ने दूसरे हाफ में केवल दो मिनट में ही स्कोर बराबर कर लिया, जब जैसिम के कॉर्नर किक को रेबिन सोलाका ने हेडर के जरिये गोल में बदल दिया।हुसैन ने 73वें मिनट में गोल कर इराक को 2-1 से आगे कर दिया।खेल के अंतिम मिनट में न्ग्यूएन क्वांग हाई ने गोल कर वियतनाम को 2-2 की बराबरी दिलाई। हालांकि स्टॉपेज टाइम में हुसैन ने पेनल्टी के जरिये गोल कर इराक को 3-2 से जीत दिला दी।वहीं, जापान ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा और उसने इंडोनेशिया को 3-1 से हराकर अंतिम 16 में जगह पक्की कर ली।