AFG vs AUS Highlights: बारिश ने तोड़ा अफगानिस्तान का सपना,सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया...

AFG vs AUS Highlights
X

AFG vs AUS Highlights

AFG vs AUS Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे मैच बेनतीजा रहा। इस नतीजे के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गया, जबकि अफगानिस्तान की किस्मत अब इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को कराची में होने वाले मुकाबले पर निर्भर करेगी।

शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सेदिकुल्लाह अटल ने 85 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 67 रन की अहम पारियां खेलीं। वहीं बेन ड्वारशस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 विकेट झटके।

274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे। ट्रैविस हेड ने 40 गेंदों में 59 रन की तेज पारी खेली। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ 22 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद थे। इसी दौरान बारिश आ गई जिससे खेल रोकना पड़ा।

बेनतीजा मैच के बाद सेमीफाइनल की रेस में बने दो समीकरण

बारिश के कारण मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, जिससे ऑस्ट्रेलिया के कुल 4 अंक हो गए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच पर टिकी हैं। फिलहाल, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका दोनों के पास 3-3 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण अफ्रीकी टीम आगे है। अगर साउथ अफ्रीका यह मुकाबला जीत जाती है तो अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं, अगर साउथ अफ्रीका बड़ी हार झेलती है तो अफगानिस्तान टॉप-4 में जगह बना लेगी।

Tags

Next Story