AFG vs ENG: युद्ध के साए में पला अफगानिस्तान का सितारा, पंजाब किंग्स के इस ऑलराउंडर ने किया कारनामा...

युद्ध के साए में पला अफगानिस्तान का सितारा, पंजाब किंग्स के इस ऑलराउंडर ने किया कारनामा...
X

Azmatullah Omarzai In Champions Trophy: अफगानिस्तान के युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई मौजूदा समय में क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 58 रन देकर 5 विकेट झटककर उन्होंने अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। अजमतुल्लाह का जन्म ऐसे समय में हुआ जब अफगानिस्तान युद्ध के दौर से गुजर रहा था। युद्धग्रस्त माहौल में पले-बढ़े इस खिलाड़ी ने चुनौतियों को अवसरों में बदला और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम बनाया। आइये जानते हैं अजमतुल्लाह के बारें में...

संघर्ष के साए में पला अफगानिस्तान का सितारा

अजमतुल्लाह उमरजई का जन्म अफगानिस्तान के कुनार प्रांत के नूरगल जिले में हुआ। यह जिला दशकों से युद्ध और संघर्ष की आग में झुलसता रहा है। 1980 के दशक में सोवियत-अफगान युद्ध के दौरान इस इलाके के 70% से अधिक घर नष्ट हो गए थे। वहीं बाद में अमेरिका-तालिबान संघर्ष के दौरान भी यह क्षेत्र जंग का गढ़ बना रहा। कुनार तालिबान का मजबूत गढ़ माना जाता था। जानकारी के मुताबिक यहां शाम होते ही लड़कों का घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं था।

इसी संघर्षपूर्ण माहौल में अजमतुल्लाह ने 14 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया। युद्ध की चुनौतियों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी साथ ही अपने हुनर से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में जगह बनाई।

अफगानिस्तान की शानदार जीत

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान की शानदार 177 रन की पारी की बदौलत 50 ओवर में 325 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए जो रूट ने बेहतरीन शतक जड़ा, लेकिन इसके बावजूद वे टीम को जीत नहीं दिला सके। इंग्लैंड की पूरी टीम 317 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं अफगानिस्तान ने 8 रनों से यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया।

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स में शामिल

IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने एक बड़ा दांव खेलते हुए अफगानिस्तान के युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को अपनी टीम में शामिल किया था। मौजूदा समय में उमरजई क्रिकेट जगत में जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं अब IPL में अपनी धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं। बता दें पंजाब किंग्स के इस फैसले से टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों को जबरदस्त मजबूती मिलेगी।

Tags

Next Story