Ranji Trophy: रोहित शर्मा के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी की फॉर्म में वापसी, रणजी में जमकर बरसाए रन

Ranji Trophy 2024-25
X

Ranji Trophy 2024-25

Ranji Trophy 2024-25: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही है जिसका क्रिकेट फैंस भरपूर आनंद ले रहे हैं। दूसरी ओर रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी पूरे जोश के साथ जारी हैं जिनमें भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अपनी-अपनी घरेलू टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव मुंबई की ओर से खेलते हुए शानदार फॉर्म में नजर आए। मुंबई की टीम तीसरे क्वार्टर फाइनल में हरियाणा से भिड़ रही है। दूसरी पारी में सूर्यकुमार यादव ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आक्रामक अंदाज का प्रदर्शन किया।

सूर्यकुमार यादव ने खेली धमाकेदार पारी

हाल ही में सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आए। बतौर कप्तान उन्होंने सभी को प्रभावित किया लेकिन बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। सूर्यकुमार पूरे सीरीज में सिर्फ 28 रन ही बना सके जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 14 रन था। इस खराब फॉर्म के चलते उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए क्वार्टर फाइनल खेलने की सहमति MCA को दे दी थी। इसके बाद उन्हें हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। पहली पारी में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन खास नहीं रहा । वह केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी की और 86 गेंदों में 70 रनों की अहम पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। उनकी इस पारी से ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा की तरह अब सूर्यकुमार की फॉर्म भी वापसी कर रही है।

Tags

Next Story