Ahaan Sharma: रोहित-रितिका ने बेटे को दिया प्यारा नाम, जानिए इस खूबसूरत नाम का मतलब

रोहित-रितिका ने बेटे को दिया प्यारा नाम, जानिए इस खूबसूरत नाम का मतलब
X

Rohit Sharma Baby Name : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। 15 नवंबर को बेटे का जन्म हुआ। वहीं रोहित-रितिका ने अपने बेटे का नामकरण भी कर दिया है। दोनों कपल ने अपने बेटे का नाम 'अहान शर्मा' रखा है। खिलाड़ी की पत्नी रितिका ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। रोहित और रितिका की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है। समायरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था।

'अहान' का अर्थ?

यह नाम संस्कृत के शब्द 'अहा' से लिया गया है। जिसका अर्थ है, 'जागना'। अहान नाम का अर्थ है - भोर, सूर्योदय, प्रकाश की पहली किरण, सुबह की महिमा आदि। आपको बता दें कि इस नाम वाले लोग हमेशा सीखने और आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं।

पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं थे रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा अपने बेटे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया में हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी की। पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मात दी। विपक्षी टीम ने पहला टेस्ट 295 रनों के बड़े अंतर से गंवा दिया था।

Tags

Next Story