FIFA World Cup Qualifiers: FIFA क्वालिफायर में मेसी के बिना भी अर्जेंटीना का दबदबा जारी, वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन से सिर्फ 1 अंक दूर

FIFA World Cup Qualifiers
Argentina continues to dominate: लियोनेल मेसी की गैरमौजूदगी में भी अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अमेरिकन वर्ल्ड कप क्वालीफायर में उरुग्वे को 1-0 से हरा दिया। यह मैच शुक्रवार को खेला गया, जिसमें अर्जेंटीना के लिए एकमात्र और निर्णायक गोल 68वें मिनट में थियागो अल्माडा ने किया। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। अब टीम सीधे वर्ल्ड कप में जगह बनाने से सिर्फ एक अंक दूर है।
दक्षिण अमेरिका क्वालिफाइंग में अर्जेंटीना अब तक सबसे आगे है। टीम ने 13 मैचों के बाद 28 अंक जुटा लिए हैं और टॉप पोजिशन पर काबिज है। अब अगर अर्जेंटीना अपने अगले मुकाबले में ब्राज़ील के खिलाफ ड्रॉ भी खेल लेता है, तो वह सीधा विश्व कप में जगह बना लेगा। गौरतलब है कि इससे पहले जब ये दोनों दिग्गज टीमें भिड़ीं थीं, तो अर्जेंटीना ने ब्राज़ील को रियो डी जनेरियो के माराकाना स्टेडियम में 1-0 से हराया था।
वर्ल्ड कप की राह लगभग साफ
कोच लियोनेल स्कालोनी की टीम क्वालिफाइंग में मजबूत स्थिति में है। अर्जेंटीना इस समय सातवें स्थान पर मौजूद बोलीविया से 15 अंक आगे है, जबकि प्रतियोगिता में अब सिर्फ पांच मुकाबले बाकी हैं। ऐसे में अर्जेंटीना का वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करना लगभग तय माना जा रहा है। दूसरी तरफ इक्वाडोर ने वेनेजुएला को 2-1 से हराकर क्वालिफाइंग की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जगह बना ली है।
ब्राज़ील टॉप-3 में बरकरार
ब्राजील फिलहाल 21 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। वह उरुग्वे और पराग्वे से एक अंक आगे है, जबकि कोलंबिया 19 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। दक्षिण अमेरिकी वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग के नियमों के अनुसार, शीर्ष छह टीमों को सीधे विश्व कप में प्रवेश मिलेगा, जो कि अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में खेला जाएगा। वहीं, सातवें स्थान पर रहने वाली टीम को इंटर-कॉन्टिनेंटल प्लेऑफ खेलना होगा।