Badminton Asian Championship 2025: क्वार्टर फाइनल में हार के साथ खत्म हुआ भारत का सफर, ध्रुव-तनिषा की जोड़ी बाहर...

Badminton Asian Championship 2025: बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 में भारत का सफर खत्म हो गया है। मिक्स्ड डबल्स में ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में उन्हें हांगकांग की पांचवीं वरीय जोड़ी तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट ने सीधे गेमों में 22-20, 21-13 से हरा दिया।
इससे पहले गुरुवार को कपिला और क्रैस्टो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे की जोड़ी ये होंग वेई और निकोल चैन को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। पहले गेम में 12-21 से हार झेलने के बाद भारतीय जोड़ी ने बेहतरीन वापसी की और अगले दो गेम 21-16, 21-18 से जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। उनकी यह जीत भारतीय फैंस के लिए उम्मीद की किरण बनी थी, लेकिन क्वार्टर फाइनल में सफर थम गया।
बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप से भारत का सफर खत्म
बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 में भारत के लिए यह टूर्नामेंट पूरी तरह निराशाजनक रहा। एकल वर्ग से लेकर युगल मुकाबलों तक, हर वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
गुरुवार को महिला एकल में पीवी सिंधु जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 11-21, 21-16, 16-21 से हार गईं। पुरुष एकल में किरण जॉर्ज और प्रियांशु राजावत को भी हार का सामना करना पड़ा।
वहीं युगल वर्ग में भी भारत को कोई सफलता नहीं मिली। पुरुष युगल में हरिहरन अम्सकरुनन और रुबन कुमार की जोड़ी दूसरे दौर में मलेशिया की शीर्ष जोड़ी से हार गई। वहीं महिला युगल में प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा को सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा।
टूर्नामेंट के पहले ही दिन लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय और मालविका बंसोड़ की हार ने भारत के अभियान को कमजोर शुरुआत दी थी जो अंत तक संभल नहीं पाया।
शीर्ष खिलाड़ियों का शुरुआती दौर में सफर खत्म
बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत भारत के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। पहले ही दिन भारत के कई बड़े नाम टूर्नामेंट से बाहर हो गए। लक्ष्य सेन को चीनी ताइपे के विश्व नंबर 14 ली चिया-हाओ के खिलाफ सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा। एचएस प्रणय ने चीन के लू गुआंगजू के खिलाफ कड़ी टक्कर दी, लेकिन वे मुकाबला 21-16, 12-21, 21-11 से हार गए।
यह इस साल उनके लिए छह टूर्नामेंट्स में चौथी बार पहले ही राउंड में बाहर होना था। महिला एकल में भारत की 22वीं रैंकिंग वाली मालविका बंसोड़ भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं और उन्हें विश्व नंबर 15 गाओ फैंग जी ने 21-14, 21-8 से हराकर बाहर कर दिया।