रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक से चमका बल्लेबाज: इंग्लैंड सीरीज के लिए ठोका मजबूत दावा, सेलिब्रेशन में छलका दर्द, VIDEO

इंग्लैंड सीरीज के लिए ठोका मजबूत दावा, सेलिब्रेशन में छलका दर्द, VIDEO
X

Karun Nair Century in Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। पहली पारी में भी नायर ने 86 रनों की उम्दा पारी खेली थी लेकिन शतक से चूक गए थे। बता दें वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे इस फाइनल मुकाबले में विदर्भ का सामना केरल से हो रहा है।

विदर्भ के लिए खेलते हुए करुण नायर ने फाइनल में 184 गेंदों में शानदार शतक जड़ा। इसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी लगातार बेहतरीन पारियों के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिल सकती है। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने नायर की पारियों की सराहना तो की, लेकिन टीम में उनकी जगह न बन पाने की बात भी साफ की। अगरकर ने कहा था कि किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में ही नायर को मौका मिल सकता है।

शतक के बाद सेलिब्रेशन में छलका करुण नायर का दर्द

रणजी ट्रॉफी फाइनल में करुण नायर ने शतक जड़कर उसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने स्टैंड की तरफ 9 का इशारा किया यानि इस सीजन के सभी डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स को मिलाकर उनका 9वां शतक था। रणजी ट्रॉफी से पहले करुण ने विजय हजारे टूर्नामेंट में भी 5 शतक लगाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही थी कि उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

आईपीएल के बाद जून-जुलाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी। करुण नायर के शानदार डोमेस्टिक सीजन को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

ऐसा है करुण नायर का क्रिकेट करियर

करुण नायर ने 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। अब तक 6 टेस्ट मैचों में 374 रन और 2 वनडे मैचों में 46 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उन्होंने 113 मैचों में 7990 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।

विदर्भ को मिली 249 रनों की मजबूत बढ़त

रणजी ट्रॉफी फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम 379 रनों पर सिमट गई थी। वहीं केरल ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए थे। इस तरह विदर्भ को पहली पारी में 37 रनों की बढ़त मिली। खबर लिखे जाने तक विदर्भ ने दूसरी पारी में 249 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। क्रीज पर करुण नायर 109 और यश राठौड़ 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Tags

Next Story