BCCI का बड़ा कदम: IPL के बीच 16 खिलाड़ियों को मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, देखिए पूरी लिस्ट...

BCCI annual player contracts 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को महिला क्रिकेट टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की नई सूची जारी कर दी है। इस बार कुल 16 खिलाड़ियों को तीन अलग-अलग ग्रेड में बांटा गया है। ग्रेड ए में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा जैसी सीनियर और स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, ग्रेड बी में शैफाली वर्मा, रिचा घोष, रेणुका सिंह और जेमिमा रॉड्रिग्स को जगह मिली है।
इसके अलावा ग्रेड C में 9 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें उभरती हुई युवा प्रतिभाएं नजर आती हैं। BCCI का यह फैसला टीम इंडिया के प्रदर्शन और खिलाड़ियों के योगदान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
बीसीसीआई ने महिला खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की केटेगरी ए में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को जगह दी है। ये तीनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम की रीढ़ रही हैं और उनके अनुभव व प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें टॉप ग्रेड में शामिल किया गया है। वहीं, केटेगरी बी में रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शैफाली वर्मा को शामिल किया गया है, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और टीम की प्रमुख युवा ताकत हैं। बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि जल्द ही पुरुष क्रिकेट टीम के लिए भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की नई सूची जारी की जाएगी
देखें किस ग्रेड में किसे मिली जगह
ग्रेड A (टॉप परफॉर्मर्स)
- हरमनप्रीत कौर
- स्मृति मंधाना
- दीप्ति शर्मा
ग्रेड B (प्रमुख उभरते सितारे)
- रेणुका सिंह
- जेमिमा रोड्रिग्स
- ऋचा घोष
- शैफाली वर्मा
ग्रेड C (प्रतिभाशाली और भरोसेमंद खिलाड़ी)
- यास्तिका भाटिया
- राधा यादव
- श्रेयंका पाटिल
- तितास साधु
- अरुंधति रेड्डी
- अमनजोत कौर
- उमा छेत्री
- स्नेह राणा
- पूजा वस्त्राक
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कितनी मिलती है सालाना रकम?
बीसीसीआई के महिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत ग्रेड A में शामिल खिलाड़ियों : स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को 50-50 लाख रुपये सालाना दिए जाएंगे। वहीं ग्रेड B में शामिल रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शैफाली वर्मा को 30-30 लाख रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे। ग्रेड C में शामिल 9 महिला खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये सालाना की राशि दी जाएगी।
गौरतलब है कि साल 2022 में BCCI ने यह घोषणा की थी कि पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को समान मैच फीस दी जाएगी, लेकिन सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की राशि में अब भी अंतर है। पुरुष क्रिकेटर्स को चार कैटेगरी (A+, A, B, C) में रखा जाता है। वहीं महिलाओं के लिए तीन कैटेगरी हैं।
अगर पुरुष सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की बात करें तो ग्रेड A+ खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये, ग्रेड A को 5 करोड़, ग्रेड B को 3 करोड़, और ग्रेड C को 1 करोड़ रुपये सालाना दिए जाते हैं। ऐसे में यह साफ है कि पुरुष खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट राशि, महिला खिलाड़ियों की तुलना में कहीं अधिक है । यहां तक कि पुरुषों की ग्रेड C राशि भी महिलाओं की ग्रेड A से ज्यादा है।