Football: फुटबॉल फैंस के लिए बड़ी खबर! 14 साल बाद भारत आएंगे Lionel Messi, केरल में खेलेगी अर्जेंटीना टीम बड़ा मुकाबला...

Lionel Messi will come to India after 14 years: भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों के लिए यह अक्टूबर बेहद खास होने वाला है, जब केरल में एक प्रदर्शनी मैच में लियोनेल मेस्सी और उनकी अर्जेंटीना टीम का जलवा देखने को मिलेगा। विश्व कप विजेता कप्तान मेस्सी 14 साल बाद दूसरी बार भारत का दौरा करेंगे, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह है। केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमन ने पिछले साल नवंबर में घोषणा की थी कि अर्जेंटीना की टीम कोच्चि में दो फ्रेंडली मैच खेलेगी।
इस बीच फुटबॉल के विकास और प्रचार को बढ़ावा देने के लिए एचएसबीसी इंडिया ने अर्जेंटीना टीम का आधिकारिक साझेदार बनने की घोषणा की है, जिससे इस ऐतिहासिक दौरे को और भी खास बना दिया है।
केरल में होने वाले इस बहुप्रतीक्षित फुटबॉल मुकाबले को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। यह मैच अक्टूबर 2025 में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम हिस्सा लेगी। एचएसबीसी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार, इस साझेदारी के तहत दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी समेत अर्जेंटीना की टीम भारत में एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए आएगी। फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह ऐतिहासिक मौका होगा, जब वे अपने चहेते सितारों को भारतीय मैदान पर खेलते हुए देख सकेंगे।
🚨 MESSI IS COMING TO INDIA 🐐 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 26, 2025
- Lionel Messi's Argentina will play an exhibition match in Kerala in October 2025. [Sportstar] pic.twitter.com/rByJFTcFak
14 साल बाद फिर दिखेगा मेस्सी का जादू
लियोनेल मेस्सी इससे पहले सितंबर 2011 में भारत आए थे, जब उन्होंने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग राउंड मैच खेला था। उस मुकाबले में अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। अब 14 साल बाद मेस्सी एक बार फिर भारतीय फुटबॉल प्रेमियों को अपना जादू दिखाने के लिए तैयार हैं, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
अर्जेंटीना ने ब्राजील को 4-1 से रौंदा
वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में अर्जेंटीना ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर दिया। 26 मार्च को खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने ब्राजील की मजबूत टीम को 4-1 से करारी शिकस्त दी। खास बात यह रही कि इस मैच में दिग्गज लियोनेल मेस्सी मौजूद नहीं थे, फिर भी अर्जेंटीना का खेल शानदार रहा। ब्यूनस आयर्स में हुए इस मुकाबले में ब्राजील की टीम फीकी नजर आई, जबकि अर्जेंटीना के लिए जूलियन अल्वारेज, एन्जो फर्नांडीज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर और गुलियानो सिमियोने ने गोल दागे। ब्राजील की ओर से एकमात्र गोल मैथ्यूस कुन्हा ने किया, लेकिन वह अपनी टीम को हार से बचाने में नाकाम रहे