Budget 2025: खेलों के प्रति भारत सरकार का बड़ा कदम, खेलो इंडिया योजना को इतने करोड़ का बजट

खेलों के प्रति भारत सरकार का बड़ा कदम, खेलो इंडिया योजना को इतने करोड़ का बजट
X

Budget 2025 For Sports: भारत सरकार लगातार देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए 'खेलो इंडिया' योजना शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना, युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना साथ ही देश में एक खेल संस्कृति को स्थापित करना है। 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए 'खेलो इंडिया' योजना के लिए बजट में 100 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की। इस बार इस योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है जबकि पिछले बजट में इसके लिए 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।

खेलो इंडिया के बजट में लगातार बढ़ोतरी

पिछले कुछ सालों में 'खेलो इंडिया' योजना के बजट में लगातार बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस योजना के बजट में 20 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की जिससे यह 880 करोड़ से बढ़कर 900 करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2022-23 में खेलो इंडिया के लिए 596.39 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। अगले बजट में सरकार ने इसमें 400 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की। इसे 1000 करोड़ रुपये तक बढ़ाया हालांकि बाद में इसे संशोधित कर 880 करोड़ रुपये किया गया। 'खेलो इंडिया' योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी। तब से भारत सरकार ने इस स्कीम में बड़े पैमाने पर निवेश किया है ताकि देश के विभिन्न हिस्सों से नए खेल टैलेंट को सामने लाया जा सके।

'खेलो इंडिया' के लिए नई घोषणा

पिछले साल जुलाई-अगस्त में पेरिस ओलंपिक के दौरान भारत सरकार ने पूर्णकालिक बजट पेश किया था। उस वक्त खेल मंत्रालय के बजट में 45.36 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई थी जिससे कुल 3442.32 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था। इससे पहले खेल बजट के लिए 3396.96 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया था। इस बार के बजट में केवल 'खेलो इंडिया' योजना के लिए बढ़ी हुई राशि का ऐलान किया गया है जबकि नेशनल स्पोर्ट्स फंड और SAI (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के लिए अभी तक किसी भी प्रकार के अलग आवंटन की घोषणा नहीं की गई है।

Tags

Next Story