IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया की विक्ट्री परेड को लेकर बड़ा अपडेट, क्या ओपन बस में मनाया जाएगा जश्न?

Champions Trophy 2025
X

Champions Trophy 2025

Team India Victory Parade: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुबई में हुए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में मिली इस जीत के बाद फैंस को 2024 टी20 वर्ल्ड कप की याद आ गई, जब मुंबई की सड़कों पर ओपन बस में विक्ट्री परेड निकाली गई थी। ऐसे में प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि इस बार भी टीम इंडिया के भारत लौटने पर उन्हें ऐसी ही भव्य विक्ट्री परेड देखने को मिलेगी। हालांकि, ताजा जानकारी के मुताबिक, इस बार ओपन बस में कोई विक्ट्री परेड नहीं होगी, जिससे फैंस को थोड़ी निराशा हाथ लगी है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बावजूद भारत में नहीं होगी ओपन बस विक्ट्री परेड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बीसीसीआई ने ओपन बस विक्ट्री परेड नहीं कराने का फैसला किया है। इसकी प्रमुख वजह आईपीएल 2025 का शेड्यूल बताया जा रहा है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल के 18वें सीजन में हिस्सा लेने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होनी है। व्यस्त कार्यक्रम के चलते बीसीसीआई ने यह फैसला लिया, जिससे फैंस को विक्ट्री परेड देखने का मौका नहीं मिल सकेगा।

मेगा इवेंट की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ियों को आराम देने के मकसद से बीसीसीआई ने ओपन बस विक्ट्री परेड रद्द करने का फैसला किया है। बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ी आईपीएल 2025 से पहले एक छोटा ब्रेक लेकर तरोताजा हो सकें। रिपोर्ट्स के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी दुबई से अलग-अलग समय पर भारत लौटेंगे।

आईपीएल 2025 का शेड्यूल पहले ही घोषित किया जा चुका है, जिसमें 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस बीच, विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या जैसे सभी प्रमुख खिलाड़ी जल्द ही अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ने वाले हैं।

न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए, जिसमें डैरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 63 रनों का योगदान दिया। जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 49 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 74 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को खिताबी जीत दिलाई।

Tags

Next Story